BEML के शेयरों में आज गुरुवार को 9 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 9.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1,389 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। डेली स्केल पर ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनने के बाद आज 4 मई को कंपनी के शेयर अपने ढाई महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए। स्टॉक ने डेली टाइमफ्रेम पर एक बड़ा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इस स्टॉक में आज लगातार तीसरे सेशन में हायर हाई हायर लो के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में पांच गुना से अधिक उछाल आया।