Get App

BEML के शेयरों में 9% की दमदार रैली, 1500 रुपये के पार जा सकता है स्टॉक, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज की तेजी के साथ स्टॉक सभी (शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म) की-मूविंग एवरेज (5, 26, 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया, जो एक पॉजिटिव संकेत है। अगर यह 200 DMA से ऊपर बंद होता है, तो आने वाले सेशन में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 04, 2023 पर 4:48 PM
BEML के शेयरों में 9% की दमदार रैली, 1500 रुपये के पार जा सकता है स्टॉक, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
BEML के शेयरों में आज गुरुवार को 9 फीसदी की दमदार रैली देखी गई।

BEML के शेयरों में आज गुरुवार को 9 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक NSE पर 9.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1,389 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। डेली स्केल पर ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनने के बाद आज 4 मई को कंपनी के शेयर अपने ढाई महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए। स्टॉक ने डेली टाइमफ्रेम पर एक बड़ा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इस स्टॉक में आज लगातार तीसरे सेशन में हायर हाई हायर लो के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम में पांच गुना से अधिक उछाल आया।

1,500 रुपये के लेवल को पार कर सकता है स्टॉक

आज की तेजी के साथ स्टॉक सभी की (शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म) मूविंग एवरेज (5, 26, 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया, जो एक पॉजिटिव संकेत है। अगर यह 200 DMA से ऊपर बंद होता है, तो आने वाले सेशन में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सेशन में स्टॉक 1,500 रुपये के लेवल को पार कर जाएगा। इसके बाद 1,580 रुपये का अगला उच्च स्तर होगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें