Get App

Mutual Fund Holding: ITC-Maruti छूटे पीछे, Eternal अब म्यूचुअल फंड्स की टॉप-10 होल्डिंग्स में, चेक करें पूरी लिस्ट

Mutual Fund Holding: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) पर म्यूचुअल फंड्स का दांव इतना अधिक है कि अब यह उनके टॉप-10 होल्डिंग में शुमार हो गया है। यह स्थिति तो तब है, जब निफ्टी 50 (Nifty 50) पर यह वैल्यूएशन के हिसाब से सबसे महंगा स्टॉक है। जानिए टॉप-10 होल्डिंग में कौन-कौन से स्टॉक्स हैं और सबसे अधिक होल्डिंग किस स्टॉक में है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:47 AM
Mutual Fund Holding: ITC-Maruti छूटे पीछे, Eternal अब म्यूचुअल फंड्स की टॉप-10 होल्डिंग्स में, चेक करें पूरी लिस्ट
Mutual Fund Holding: वैल्यूएशन के हिसाब से निफ्टी 50 (Nifty 50) के सबसे महंगे स्टॉक एटर्नल (Eternal) में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल अब आईटीसी. मारुति सुजुकी और सन फार्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर म्यूचुअल फंड्स के टॉप होल्डिंग्स में जगह बना ली है।

Mutual Fund Holding: वैल्यूएशन के हिसाब से निफ्टी 50 (Nifty 50) के सबसे महंगे स्टॉक एटर्नल (Eternal) में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल अब आईटीसी. मारुति सुजुकी और सन फार्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर म्यूचुअल फंड्स के टॉप होल्डिंग्स में जगह बना ली है। अगस्त के आखिरी में 43 म्यूचुअल फंड्स के पास एटर्नल के ₹71,746 करोड़ के शेयर थे। वहीं टॉप पर बात करें तो अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बना हुआ है। वैल्यूएशन की बात करें तो एटर्नल का 12-महीने का ट्रेलिंग प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो करीब 950 गुने पर है।

शेयरों की तेजी के साथ एटर्नल म्यूचुअल फंड की पसंद के रूप में तेजी से उभरा है। वर्ष 2023 में यह 108%, वर्ष 2024 में 124% और मार्केट की तेज उठा-पटक के बावजूद वर्ष 2025 में 16% से अधिक बढ़ चुका है। इस पर ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो इसे 29 ने खरीदारी और चार ने सेल रेटिंग दी है, जबकि इस साल की शुरुआत में 24 खरीदारी और 2 सेल रेटिंग थीं।

Mutual Fund Holding: टॉप पर HDFC Bank अभी भी

अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स की टॉप होल्डिंग्स में पहले स्थान पर अभी भी एचडीएफसी बैंक है। 45 फंड्स के पास इसके ₹3.13 लाख करोड़ के शेयर हैं। इसके बाद 46 फंड्स के पास आईसीआईसीआई बैंक के ₹2.47 लाख करोड़ और 45 फंड्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के ₹1.75 लाख करोड़ के शेयर हैं। टॉप-3 के बाद होल्डिंग्स में चौथे स्थान पर 45 फंडों के साथ ₹1.25 लाख करोड़ क इंफोसिस के शेयर, पांचवें स्थान पर भारती एयरटेल के ₹1.22 लाख करोड़ के शेयर, छठे स्थान पर ₹1.09 लाख करोड़ के एक्सिस बैंक के शेयर, सातवें स्थान पर ₹1.05 लाख करोड़ के एसबीआई के शेयर और आठवें स्थान पर ₹1.05 लाख करोड़ के एलएंडटी और नवें स्थान पर ₹77,242 करोड़ के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हैं। ACE इक्विटी की रिपोर्ट के मुताबिक दसवें स्थान पर अगस्त महीने के आखिरी में म्यूचुअल फंड्स के पास ₹71,746 करोड़ के शेयरों के साथ एटर्नल रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें