Mutual Fund Holding: वैल्यूएशन के हिसाब से निफ्टी 50 (Nifty 50) के सबसे महंगे स्टॉक एटर्नल (Eternal) में म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल अब आईटीसी. मारुति सुजुकी और सन फार्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर म्यूचुअल फंड्स के टॉप होल्डिंग्स में जगह बना ली है। अगस्त के आखिरी में 43 म्यूचुअल फंड्स के पास एटर्नल के ₹71,746 करोड़ के शेयर थे। वहीं टॉप पर बात करें तो अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) बना हुआ है। वैल्यूएशन की बात करें तो एटर्नल का 12-महीने का ट्रेलिंग प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो करीब 950 गुने पर है।