BEML Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने शुक्रवार 23 मई को मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 256.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,652.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,513.65 करोड़ रुपये रहा था।