Diwali Stocks: शेयर बाजार में इस समय सबका फोकस दिवाली पर है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन सा शेयर खरीदें, किससे बचे, सब इसी माथापच्ची में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिवाली के दिन के लिए दिग्गजों के बताए 8 शेयर बता रहे हैं। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन शेयरों को चुना है और वे इस पर काफी बुलिश हैं। इसमें से अधिकतर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर है। दिग्गजों का कहना है कि मिडकैप शेयरों ने जैसे इस साल लॉर्जकैप शेयरों को बड़े अंतर से छोड़ा है, वैसे ही आगे भी इनका रिटर्न शानदार रहने की उम्मीद है। तो फिर देर किस बात की, आइए इन आठों शेयरों को एक-एक कर जानते हैं-