Get App

Diwali Stocks: दिग्गजों के बताए ये 8 शेयर, इस दिवाली करेंगे आपका पोर्टफोलियो रोशन

Diwali Stocks: शेयर बाजार में इस समय सबका फोकस दिवाली पर है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन सा शेयर खरीदें, किससे बचे, सब इसी माथापच्ची में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिवाली के दिन के लिए दिग्गजों के बताए 8 शेयर बता रहे हैं। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन शेयरों को चुना है और वे इस पर काफी बुलिश हैं। इसमें से अधिकतर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 10:13 PM
Diwali Stocks: दिग्गजों के बताए ये 8 शेयर, इस दिवाली करेंगे आपका पोर्टफोलियो रोशन
Diwali Stocks: शेयर बाजार में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर काफी उत्साह है

Diwali Stocks: शेयर बाजार में इस समय सबका फोकस दिवाली पर है। मुहूर्त ट्रेडिंग पर कौन सा शेयर खरीदें, किससे बचे, सब इसी माथापच्ची में लगे हुए हैं। यहां हम आपको दिवाली के दिन के लिए दिग्गजों के बताए 8 शेयर बता रहे हैं। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन शेयरों को चुना है और वे इस पर काफी बुलिश हैं। इसमें से अधिकतर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर है। दिग्गजों का कहना है कि मिडकैप शेयरों ने जैसे इस साल लॉर्जकैप शेयरों को बड़े अंतर से छोड़ा है, वैसे ही आगे भी इनका रिटर्न शानदार रहने की उम्मीद है। तो फिर देर किस बात की, आइए इन आठों शेयरों को एक-एक कर जानते हैं-

1. पॉलीकैब इंडिया (Polycab India)

SBI सिक्योरिटीज इस शेयर पर काफी बुलिश हैं। यह कंपनी केबल और वायर बनाती है और इसने हाल ही में ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स भी जीते हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक 200 अरब रुपये के रेवेन्यू हासिल करने की उम्मीद जताई है। यह वित्त वर्ष 2023 से करीब 40% ज्यादा है। साथ ही कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस के भी प्रॉफिट में आने की उम्मीद है। इस सबको देखते हुए SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

2. कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers)

यह एक रियल्टी फर्म है और इस साल इसका शेयर करीब 70% बढ़ा है। यह कंपनी इस समय अपने विस्तार पर ध्यान दे रही है। खासतौर से मुंबई के अपार्टमेंट रिडेवलमेंपट प्रोजेक्ट्स पर इसका फोकस है। साथ ही पुणे और दूसरे शहरों में अफोर्डबेल हाउसिंग सेगमेंट में यह एंट्री करने के प्लान में है। इसी सब कारणों से SBI सिक्योरिटीज ने इसे अपने टॉप पिक्स में रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें