Best Sector to choose stocks: सेक्टर की ग्रोथ का उस सेक्टर से जुड़े शेयरों पर भी पड़ता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि भारतीय हॉस्पिटल सेक्टर में बूम आने वाला है। हॉस्पिटल्स तेजी से अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं जिससे इनके नेट इनकम में जोरदार उछाल दिख सकती है। पिछले तीन साल में हॉस्पिटल्स की क्षमता नियमित तौर पर बढ़ी है यानी कि जोरदार उछाल नहीं रही लेकिन अब एक से डेढ़ साल में 3-10 फीसदी की जोरदार उछाल दिख सकती है। जेफरीज के मुताबिक हेल्थकेयर सेक्टर की आउटलुक भी बेहतर दिख रहा है और वित्त वर्ष 2024-26 में EBITDA की ग्रोथ 14-21 फीसदी रह सकती है।