Get App

Bharat Dynamics Stocks: 2025 में 71% उछला है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का बड़ा मौका है?

BDL की रेवेन्यू ग्रोथ चौथी तिमाही में शानदार रही, जिसकी बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन है। हालांकि EBITDA मार्जिन FY24 की चौथी तिमाही के 37 फीसदी से घठकर 16.8 फीसदी पर आ गया। इसमें रॉ मैटेरियल की ज्यादा कीमत और दूसरे एक्सपेंसेज का हाथ है। इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी को कुछ खास प्रोविजन करना पड़ा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 5:35 PM
Bharat Dynamics Stocks: 2025 में 71% उछला है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का बड़ा मौका है?
BDL के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के करीब 54 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत डायनेमिक्स की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। रेवेन्यू करीब दोगुना 1,777 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एबिड्टा मार्जिन में कमी देखने को मिली। कंपनी का मानना है कि आगे एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट होगा। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। बीडीएल डिमांड पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। शानदार ऑर्डरबुक, एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट और निर्यात की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लंबी अवधि में बीडीएल के शेयरों का रिटर्न अच्छा रह सकता है।

रेवेन्यू ग्रोथ शानदार

BDL की रेवेन्यू ग्रोथ चौथी तिमाही में शानदार रही, जिसकी बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन है। हालांकि EBITDA मार्जिन FY24 की चौथी तिमाही के 37 फीसदी से घठकर 16.8 फीसदी पर आ गया। इसमें रॉ मैटेरियल की ज्यादा कीमत और दूसरे एक्सपेंसेज का हाथ है। इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी को कुछ खास प्रोविजन करना पड़ा। चौथी तिमाही में टैक्स बाद मुनाफा साल दर साल आधार पर 5.5 फीसदी घटकर 273 करोड़ रुपये रहा।

22,700 करोड़ की ऑर्डबुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें