फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत डायनेमिक्स की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। रेवेन्यू करीब दोगुना 1,777 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एबिड्टा मार्जिन में कमी देखने को मिली। कंपनी का मानना है कि आगे एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट होगा। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। बीडीएल डिमांड पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। शानदार ऑर्डरबुक, एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट और निर्यात की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लंबी अवधि में बीडीएल के शेयरों का रिटर्न अच्छा रह सकता है।
