भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इन खबरों से इनकार किया है कि वह इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) की हिस्सेदारी को खरीदने पर विचार कर रही है। एयरटेल के इस इनकार के बाद बुधवार को इंडस टावर्स और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जैसी टेलीकॉम कंपनियों के शेयर 9% तक गिर गए। भारती एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसकी इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।