Top F&O Calls: बाजार फिलहाल मामूली रूप से गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 86 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो वोडाफोन आइडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स, जीएनएफसी, डीएलएफ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, मणप्पुरम फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और अतुल लिमिटेड के शेयर लाल निशान में नजर आये। मिडकैप पर नजर डालें तो बीईएल, एमएंडएम फाइनेंशियल, जिंदल स्टेनलेस के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
