Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। BSE Sensex आज ग्रीन जोन में है लेकिन एयरटेल के शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 765.40 रुपये पर फिसल गए हैं। इसके शेयरों में गिरावट की वजह दिसंबर तिमाही मे इसके प्रॉफिट में गिरावट है। एयरटेल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर 2022 तिमाही में 91 फीसदी उछलकर 1588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट 26 फीसदी गिर गया।