Get App

Bharti Airtel Share Price: Q3 नतीजे के बाद टूट गए शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेशकों को ये सलाह

Bharti Airtel Share Price: दिसंबर 2022 तिमाही में एयरटेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़ गया। हालांकि आज इसके शेयर एक फीसदी से अधिक टूट गए हैं। मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट के बावजूद इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव है। तिमाही नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए निवेशकों को ये स्ट्रैटजी अपनाने की सलाह दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 2:05 PM
Bharti Airtel Share Price: Q3 नतीजे के बाद टूट गए शेयर, ब्रोकरेज ने दी निवेशकों को ये सलाह
ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक Bharti Airtel के शेयर 1010 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से 32 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी 765.40 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं।

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। BSE Sensex आज ग्रीन जोन में है लेकिन एयरटेल के शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 765.40 रुपये पर फिसल गए हैं। इसके शेयरों में गिरावट की वजह दिसंबर तिमाही मे इसके प्रॉफिट में गिरावट है। एयरटेल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर 2022 तिमाही में 91 फीसदी उछलकर 1588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन नेट प्रॉफिट 26 फीसदी गिर गया।

एनालिस्ट्स का अनुमान था कि एयरटेल को दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 155 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल होगा लेकिन कंपनी यहां चूक गई। हालांकि ब्रोकरेज फर्म इस पर भरोसा बनाए हुए हैं। यहां उनकी स्ट्रैटजी के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक इसके शेयर 1010 रुपये तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा लेवल से 32 फीसदी अपसाइड है।

Infra Stocks: इंफ्रा कंपनियों को लिस्ट ही नहीं करना चाहिए, मार्केट एक्सपर्ट ने इसलिए कही ये बड़ी बात

Prabhudas Lilladher

सब समाचार

+ और भी पढ़ें