Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष में पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक डिविडेंड मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। HSBC को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में भारती एयरटेल का डिविडेंड सालाना आधार पर 114% बढ़कर 17 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है। यह बढ़ोतरी फ्री कैश फ्लो आउटलुक में सुधार और प्रमोटर एंटिटी में कैश फ्लो की बढ़ती जरूरतों के कारण हो सकती है।