Get App

Dividend Stocks: भारती एयरटेल के शेयरधारकों को मिल सकता है दोगुना डिविडेंड, शेयर में 22% आ सकती है तेजी

Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष में पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक डिविडेंड मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। HSBC को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में भारती एयरटेल का डिविडेंड सालाना आधार पर 114% बढ़कर 17 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 1:07 PM
Dividend Stocks: भारती एयरटेल के शेयरधारकों को मिल सकता है दोगुना डिविडेंड, शेयर में 22% आ सकती है तेजी
Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के कवर करने वाले 35 में से 29 एनालिस्ट्स ने इसे "Buy" रेटिंग दी है

Bharti Airtel Shares: भारती एयरटेल के शेयरधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष में पिछले साल की तुलना में दोगुने से अधिक डिविडेंड मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। HSBC को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में भारती एयरटेल का डिविडेंड सालाना आधार पर 114% बढ़कर 17 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकता है। यह बढ़ोतरी फ्री कैश फ्लो आउटलुक में सुधार और प्रमोटर एंटिटी में कैश फ्लो की बढ़ती जरूरतों के कारण हो सकती है।

भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 39,000 करोड़ रुपये से अधिक का फ्री कैश फ्लो दर्ज किया था। HSBC का अनुमान है कि अगले तीन सालों में भारती एयरटेल का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) चार गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2027 तक 34 रुपये हो सकता है। यह वित्तीय वर्ष 2025-2027 के लिए आम सहमति अनुमानों से 28% से 45% अधिक है।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि भारती एयरटेल की ग्रोथ को सपोर्ट करने वाले प्रमुख कारण अभी भी स्थिर हैं। इनमें मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी, होम ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या में विस्तार और फ्री कैश फ्लो में बढ़ोतरी शामिल हैं।

HSBC ने भारती एयरटेल के शेयर पर "खरीदें (Buy)" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,940 रुपये रखा है। यह टारगेट प्राइस मंगलवार के बंद भाव से शेयर में करीब 22 पर्सेंट तेजी की संभावना को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें