Get App

Bharti Airtel का शेयर भर सकता है 15% की उड़ान, ICICI Securities ने 'Buy' में अपग्रेड की रेटिंग

Bharti Airtel Share Price: ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि भारती एयरटेल की वैल्यूएशन चीन को छोड़कर बाकी एशिया-प्रशांत में अपने कॉम्पिटीटर्स की तुलना में ज्यादा है, लेकिन फिर भी यह आकर्षक स्टॉक है। बीएसई के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर 63 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:52 PM
Bharti Airtel का शेयर भर सकता है 15% की उड़ान, ICICI Securities ने 'Buy' में अपग्रेड की रेटिंग
भारती एयरटेल ने 29 नवंबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 1648.70 रुपये के हाई तक गया।

Bharti Airtel Stock Price: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 29 नवंबर को इंट्राडे में लगभग 6 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह निफ्टी 50 पर टॉप गेनर बन गया। शेयर में खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही ICICI सिक्योरिटीज की ओर से मिला अपग्रेड। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल के लिए रेटिंग को 'ऐड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। साथ ही वैल्यूएशन को सपोर्ट करने वाले मजबूत फंडामेंटल्स का हवाला देते हुए 1,875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 29 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत की तेजी की गुंजाइश दर्शाता है।

Bharti Airtel ने 29 नवंबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 1648.70 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 1629 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर 63 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर ने इस साल मार्च से सितंबर तक लगातार पॉजिटिव मंथली रिटर्न दिया। अक्टूबर में इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

ICICI सिक्योरिटीज के तर्क

ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, 5 प्रमुख पैरामीटर- EBITDA ग्रोथ, ग्रॉस ब्लॉक इंक्रीज, शुद्ध ऋण, एंप्लॉयड कैपिटल पर रिटर्न (ROCE), और बाजार हिस्सेदारी के ट्रेंड, टेलिकॉम कंपनियों और विशेष रूप से भारती एयरटेल के लिए वैल्यूएशंस को समझाने में मदद करते हैं। ब्रोकरेज ने कहा, "FY25-28E के दौरान भारती एयरटेल के लिए हमारे अनुमानों से पता चलता है कि इन 5 पैरामीटर्स में से हर एक में और सुधार हो सकता है, जिससे स्टॉक को बेस केस में वैल्यूएशंस बनाए रखने में मदद मिल सकती है या आगे यह रीरेटिंग के लिए सक्षम बन सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें