Bharti Airtel Stock Price: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में 29 नवंबर को इंट्राडे में लगभग 6 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह निफ्टी 50 पर टॉप गेनर बन गया। शेयर में खरीद बढ़ने की प्रमुख वजह रही ICICI सिक्योरिटीज की ओर से मिला अपग्रेड। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल के लिए रेटिंग को 'ऐड' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। साथ ही वैल्यूएशन को सपोर्ट करने वाले मजबूत फंडामेंटल्स का हवाला देते हुए 1,875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 29 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत की तेजी की गुंजाइश दर्शाता है।
