सेंसेक्स फिलहाल 408 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 126 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है। आज सेंसेक्स में चढ़नेवाले शेयर में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर शामिल नजर आये। वही निफ्टी में भारती एयरटेल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और ब्रिटानिया के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। मिडकैप की बात करें तो जैन इरीगेशन, पीवीपी वेंचर्स, बीपीएल, नाहर स्पिन, आरती इंड्स्ट्रीज के शेयर भी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-