BHEL Share Price: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के शेयर एक साल में 300 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं और यह कई साल के हाई पर पहुंच गया है। हालांकि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे है। इसके चलते भेल को ट्रैक करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से करीब 55 फीसदी ने सेल या अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 301.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.58 फीसदी फिसलकर 295.00 रुपये तक आ गया था। पिछले साल 29 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 77.30 रुपये पर था और इस लेवल से एक साल में यह 317 फीसदी उछलकर 21 मई 2024 को 322.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था।
