Get App

PSU Stocks: एक साल में 317% चढ़ गया यह पीएसयू स्टॉक, लेकिन ब्रोकर्स ने अब किया सावधान

Stock Tips: पिछले कुछ समय से पीएसयू स्टॉक्स रॉकेट बने हुए हैं। इसी कड़ी में एक पीएसयू शेयर एक साल में 300 फीसदी से अधिक उछल गया यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी 4 गुना से अधिक बढ़ा दी। हालांकि अब मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेजेज इसे लेकर सावधानी बरत रहे हैं। जानिए इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स क्यों निगेटिव हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 5:02 PM
PSU Stocks: एक साल में 317% चढ़ गया यह पीएसयू स्टॉक, लेकिन ब्रोकर्स ने अब किया सावधान
भेल का रेवेन्यू मार्च में लगभग फ्लैट रहा। वहीं मार्जिन की बात करें तो यह 8.8 फीसदी पर रहा जो 14.3 फीसदी के अनुमान से काफी कम रहा।

BHEL Share Price: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के शेयर एक साल में 300 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं और यह कई साल के हाई पर पहुंच गया है। हालांकि कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे है। इसके चलते भेल को ट्रैक करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से करीब 55 फीसदी ने सेल या अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 301.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.58 फीसदी फिसलकर 295.00 रुपये तक आ गया था। पिछले साल 29 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 77.30 रुपये पर था और इस लेवल से एक साल में यह 317 फीसदी उछलकर 21 मई 2024 को 322.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था।

कैसी रही BHEL के लिए मार्च तिमाही

भेल का रेवेन्यू मार्च में लगभग फ्लैट रहा। वहीं मार्जिन की बात करें तो यह 8.8 फीसदी पर रहा जो 14.3 फीसदी के अनुमान से काफी कम रहा। सालाना आधार पर मार्जिन करीब 4 फीसदी कम हुआ है। हालांकि मैनैजमेंट आगे को लेकर काफी पॉजिटिव है और इसका मानना है कि मीडियम टर्म में 12-15 फीसदी के CAGR से इसका रेवेन्यू बढ़ सकता है। कंपनी के पास 80 वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए ऑर्डर हैं।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें