Get App

Big Stock: एसबीआई कार्ड, एसआरएफ में दिखेगा एक्शन, इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी

अनुज सिंघल ने SBI CARDS का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। कुछ दिनों से शेयर में अच्छा पुलबैक देखने को मिला। शुक्रवार को 100 DMA और 200 DMA पार निकला है। तकरीबन दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दो दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 10:54 AM
Big Stock: एसबीआई कार्ड, एसआरएफ में दिखेगा एक्शन, इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी
अनुज सिंघल एसआरएफ के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। शुक्रवार को शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिली।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच रिकवरी का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट आई। बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज गिरावट रही। INDIA VIX में 5% से ज्यादा का उछाल आया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

SRF

अनुज सिंघल एसआरएफ के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। शुक्रवार को शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिली। एक ही कैंडल में 20 DEMA और 50 DMA पार निकला है। पांच गुना डिलिवरी वॉल्यूम नजर आया। वायदा में दूसरे दिन भी लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।

SBI CARDS

अनुज सिंघल ने SBI CARDS का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। कुछ दिनों से शेयर में अच्छा पुलबैक देखने को मिला। शुक्रवार को 100 DMA और 200 DMA पार निकला है। तकरीबन दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दो दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। नोमुरा और नुवामा शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। नोमुरा का 825 रुपये और नुवामा का 850 का टार्गेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें