Get App

Big Stocks Today: इन शेयरों में हैं आज का बिग स्टॉक्स बनने का दम, ट्रेड कर कमाए मुनाफा

सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 12500 रुपये पर है। CCI से अल्ट्राटेक-इंडिया सीमेंट डील को बिना शर्त मंजूरी मिली। CCI का 5 दिसंबर का नोटिस कोई चिंता की बात नहीं है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 10:22 AM
Big Stocks Today: इन शेयरों में हैं आज का बिग स्टॉक्स बनने का दम, ट्रेड कर कमाए मुनाफा
अनुज सिंघल ने कहा कि इस स्टॉक में अंडरटेकिंग कंपनी से बेस मेटल्स के डिमर्जर को मंजूरी नहीं है।

ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी दिखा रहा है जबकि निफ्टी 23750 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

ITC पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि टोबैको पर 35% GST नहीं लगाया। GST काउंसिल की बैठक में चर्चा भी नहीं हुई है। शुक्रवार को शेयर 200 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है।

JSW इंफ्रा (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें