Get App

मशहूर फंड मैनेजर Bill Ackman ने बॉन्ड्स पर बदला नजरिया, दुनिया में बढ़ रहे रिस्क को बताई इसकी वजह

Bill Ackman ने 23 अक्टूबर को कहा कि उन्होंने बॉन्ड्स पर अपने शॉर्ट कवर कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में बहुत ज्यादा रिस्क हैं, जिससे बॉन्ड्स में शॉर्ट पॉजिशन बनाए रखना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके पोस्ट आने के बाद से बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिली है। एक के बाद एक उनके तीन ट्वीट आने के बाद 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड् की यील्ड में 13 बेसिस प्वाइंट्स गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 11:32 AM
मशहूर फंड मैनेजर Bill Ackman ने बॉन्ड्स पर बदला नजरिया, दुनिया में बढ़ रहे रिस्क को बताई इसकी वजह
बॉन्ड की कीमत और उसकी यील्ड में विपरीत संबंध है। इसका मतलब है कि बॉन्ड की कीमत बढ़ने पर उसकी यील्ड घट जाती है, जबकि उसकी कीमत गिरने पर यील्ड बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि बॉन्ड का इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड होता है।

मशहूर फंड मैनेजर Bill Ackman ने एक बार फिर लंबी अवधि के अमेरिकी बॉन्ड्स पर अपना नजरिया बदलकर हलचल मचा दी है। तीन महीने पहले उन्होंने कहा कि 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड्स पर उनका नजरिया बेयरिश है। इस फंड मैनेजर ने 23 अक्टूबर को कहा कि उन्होंने बॉन्ड्स पर अपने शॉर्ट कवर कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में बहुत ज्यादा रिस्क हैं, जिससे बॉन्ड्स में शॉर्ट पॉजिशन बनाए रखना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके पोस्ट आने के बाद से बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिली है। एक के बाद एक उनके तीन ट्वीट आने के बाद 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड् की यील्ड में 13 बेसिस प्वाइंट्स गिरावट आई है। 24 अक्टूबर को यह 4.96 फीसदी पर आ गई।

यील्ड में हल्की गिरावट का भी पड़ेगा बड़ा असर

यील्ड में यह मामूली गिरावट बॉन्ड मार्केट के लिए बहुत मायने रखती है। खासकर अमेरिकी सरकार पर इसका पड़ा असर पड़ेगा। दरअसल, अमेरिकी सरकार अपने कर्ज को चुकाने के लिए बॉन्ड्स के जरिए नए कर्ज ले रही है। ऐसे में उसे बॉन्ड्स का इंटरेस्ट रेट्स ज्यादा रखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें