मशहूर फंड मैनेजर Bill Ackman ने एक बार फिर लंबी अवधि के अमेरिकी बॉन्ड्स पर अपना नजरिया बदलकर हलचल मचा दी है। तीन महीने पहले उन्होंने कहा कि 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड्स पर उनका नजरिया बेयरिश है। इस फंड मैनेजर ने 23 अक्टूबर को कहा कि उन्होंने बॉन्ड्स पर अपने शॉर्ट कवर कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में बहुत ज्यादा रिस्क हैं, जिससे बॉन्ड्स में शॉर्ट पॉजिशन बनाए रखना ठीक नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके पोस्ट आने के बाद से बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिली है। एक के बाद एक उनके तीन ट्वीट आने के बाद 30 साल के अमेरिकी बॉन्ड् की यील्ड में 13 बेसिस प्वाइंट्स गिरावट आई है। 24 अक्टूबर को यह 4.96 फीसदी पर आ गई।