BlackBuck IPO Listing: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 2% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई लेकिन फिर यह टूट गया। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 273 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 279.05 रुपये और NSE पर 280.90 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन (BlackBuck Listing Gain) मिला।