रियल एस्टेट मार्केट में तेजी के बीच जल्द ही स्टॉक एक्सचेंजों पर देश का चौथा कमर्शियल 'रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REITT)' लिस्ट होते हुए दिखाई दे सकता है। ब्लैकस्टोन ग्रुप (Blackstone Group) इसके लिए बेंगलुरु के सात्वा ग्रुप (Sattva Group) और पुणे की पंचशील रियल्टी (Panchshil Realty) के साथ आखिरी दौर की बातचीत में है। मामले से वाकिफ लोगों ने मनीकंट्रोल को बताया कि ये तीनों एंटिटी मिलकर वित्त वर्ष 2025 में एक कमर्शियल REIT लॉन्च कर सकते हैं। माना जा रहा है माार्केट रेगुलेटर के पास इस संबंध में वित्त वर्ष 2025 के मध्य तक डॉक्यूमेंट जमा कराए जा सकते हैं। बता दें कि ब्लैकस्टोन ग्रुप, देश की सबसे बड़ी अल्टरनेटिव एसेट मैनेजर हैं।
