भारत में सबसे पहले ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैकरीन (Saccharin) और इसके साल्ट बनाने वाली ब्लू जेट हेल्थकेयर के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सालाना आधार पर नतीजे अच्छे दिख रहे हैं लेकिन तिमाही आधार पर इसकी कमजोर स्पष्ट हो रही है। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कमजोर नतीजे पर निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। शेयरों को बेचने की ऐसी होड़ मची कि एक समय ऐसा आ गया कि सभी खरीदार मार्केट से बाहर चले गए और यह टूटकर 10% के लोअर सर्किट पर आ गया। बीएसई पर इसके शेयर 10% के लोअर सर्किट ₹906.15 (Blue Jet Healthcare Share Price) पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।