Get App

Blue Jet Healthcare ने एक साल में ढाई गुना बढ़ाया पैसा, अब 10% टूटकर आया लोअर सर्किट पर

ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि शेयर 10% के लोअर सर्किट पर आ गए। लोअर सर्किट का मतलब है कि इसके शेयरों का एक भी खरीदार मार्केट में नहीं रहा। बिकवाली की यह आंधी कंपनी के कमजोर नतीजे पर आई। चेक करें कंपनी की कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 4:00 PM
Blue Jet Healthcare ने एक साल में ढाई गुना बढ़ाया पैसा, अब 10% टूटकर आया लोअर सर्किट पर
Blue Jet Healthcare के शेयरों की करीब दो साल पहले 1 नवंबर 2023 को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी।

भारत में सबसे पहले ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सैकरीन (Saccharin) और इसके साल्ट बनाने वाली ब्लू जेट हेल्थकेयर के लिए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सालाना आधार पर नतीजे अच्छे दिख रहे हैं लेकिन तिमाही आधार पर इसकी कमजोर स्पष्ट हो रही है। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कमजोर नतीजे पर निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। शेयरों को बेचने की ऐसी होड़ मची कि एक समय ऐसा आ गया कि सभी खरीदार मार्केट से बाहर चले गए और यह टूटकर 10% के लोअर सर्किट पर आ गया। बीएसई पर इसके शेयर 10% के लोअर सर्किट ₹906.15 (Blue Jet Healthcare Share Price) पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Blue Jet Healthcare के लिए कैसी रही जून तिमाही?

जून 2025 तिमाही में ब्लू जेट हेल्थकेयर का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹162 करोड़ से 118.52% उछलकर ₹354 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू महज 4.4% ही बढ़ा। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ब्लू जेट हेल्थकेयर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी कि EBITDA सालाना आधार पर करीब तीन गुना होकर ₹121 पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13.1% की गिरावट आई। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़ा है लेकिन तिमाही आधार पर 700 बेसिस प्वाइंट्स गिर गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें