Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज (BMW Industries) के शेयरों में आज 5 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 55.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील से 1,764 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। BMW इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ह ऑर्डर टाटा स्टील से मिला है, जो जमशेदपुर प्लांट्स में कॉइल्स की प्रोसेसिंग और कन्वर्जन से जुड़ा हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट्स को 31 मार्च, 2029 तक पूरा किया जाना है।