Get App

₹1200 करोड़ की कंपनी को टाटा ने दिया ₹1764 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना तूफान, लगा 20% अपर सर्किट

शेयर बाजार के लिए मई का यह महीना बेहद खास रहने वाला है। करीब 20 कंपनियों के लाखों-करोड़ों शेयर इस महीने से शेयर मार्केट में बिक्री के लिए उतरने वाले हैं। इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू 14.7 अरब डॉलर यानी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि ये सभी वे शेयर हैं, जिनका अभी हाल के महीनों में ही आईपीओ आया था। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 05, 2025 पर 6:45 PM
₹1200 करोड़ की कंपनी को टाटा ने दिया ₹1764 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना तूफान, लगा 20% अपर सर्किट
Upper Circuit Stocks: टाटा स्टील लिमिटेड ने BMW इंडस्ट्रीज को ₹1,764 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर दिया है

Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज (BMW Industries) के शेयरों में आज 5 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 55.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील से 1,764 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। BMW इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ह ऑर्डर टाटा स्टील से मिला है, जो जमशेदपुर प्लांट्स में कॉइल्स की प्रोसेसिंग और कन्वर्जन से जुड़ा हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट्स को 31 मार्च, 2029 तक पूरा किया जाना है।

मार्केट कैप से भी बड़ा ऑर्डर

यह ऑर्डर BMW इंडस्ट्रीज के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1,764 करोड़ रुपये है, जो कि कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप 1,244 करोड़ रुपये से भी करीब 40% अधिक है। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर से आगामी सालों तक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में योगदान देने वाला है।

बता दें कि कोलकाता मुख्यालय वाली BMW इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से स्टील स्ट्रक्चर्स, ट्यूब्युलर पोल्स, ट्रांसमिशन टावर्स और रिबार की मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है। इसके अलावा, कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज भी मुहैया करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें