Get App

Why Bombay Dyeing Shares Fall: Q4 में 83% गिरा मुनाफा तो 6% टूटे शेयर, ऐसी है कारोबारी सेहत

Why Bombay Dyeing Shares Fall: वाडिया ग्रुप की टेक्सटाइल कंपनी बॉम्बे डाइंग के कारोबार को मार्च तिमाही में करारा झटका लगा। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी घट गया तो इस खुलासे पर आज इसके शेयर भी धड़ाम से गिर गए और 5 फीसदी से अधिक टूट गए। चेक करें नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 06, 2025 पर 3:54 PM
Why Bombay Dyeing Shares Fall: Q4 में 83% गिरा मुनाफा तो 6% टूटे शेयर, ऐसी है कारोबारी सेहत
मार्च 2025 तिमाही में Bombay Dyeing का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.68 फीसदी फिसलकर 359.02 रुपये और शुद्ध मुनाफा 82.71 फीसदी फिसलकर 11.48 करोड़ रुपये पर आ गया।

Why Bombay Dyeing Shares Fall: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे ने आज बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों को बुरी तरह तोड़ दिया। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी की गिरावट पर शेयर धड़ाम से गिर गए। धड़ाधड़ बिकवाली के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह भी काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 6.21 फीसदी की गिरावट के साथ 124.55 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 123.90 रुपये पर आ गया था।

Bombay Dyeing के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में बॉम्बे डाईंग का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.68 फीसदी फिसलकर 359.02 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 82.71 फीसदी फिसलकर 11.48 करोड़ रुपये पर आ गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.92 फीसदी फिसलकर 1,605.43 रुपये और शुद्ध मुनाफा 83.38 फीसदी फिसलकर 490.14 करोड़ रुपये पर आ गया। अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.20 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें