Why Bombay Dyeing Shares Fall: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे ने आज बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों को बुरी तरह तोड़ दिया। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी की गिरावट पर शेयर धड़ाम से गिर गए। धड़ाधड़ बिकवाली के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह भी काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 6.21 फीसदी की गिरावट के साथ 124.55 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 123.90 रुपये पर आ गया था।
