Sandur Manganese & Iron Ore Shares: मेटल सेक्टर की कंपनी संदुर मैगनीज एंड आयरन ओर (Sandur Manganese & Iron Ore) एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी शुक्रवार 8 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।