Get App

Bonus Share का ऐलान होते ही Anup Engineering के शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से 9% टूटकर बंद

Bonus Share News: इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयर में आज भारी हचलल दिखी। कंपनी के बोर्ड की बैठक हो रही थी और ऐलान से पहले इंट्रा-डे में यह करीब डेढ़ फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि बोर्ड की बैठक में क्या फैसला हुआ, इसका ऐलान हुआ तो शेयर धड़ाम से फिसल गए। रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे आ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 4:40 PM
Bonus Share का ऐलान होते ही Anup Engineering के शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से 9% टूटकर बंद
Anup Engineering के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में आज 20 मार्च 2024 को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

Bonus Share News: इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयर में आज भारी हचलल दिखी। कंपनी के बोर्ड की बैठक हो रही थी और ऐलान से पहले इंट्रा-डे में यह करीब डेढ़ फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे पहले दिन भर यह ज्यादातर रेड जोन में ही था। हालांकि बोर्ड की बैठक में क्या फैसला हुआ, इसका ऐलान हुआ तो शेयर धड़ाम से फिसल गए। रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। दिन के आखिरी में यह BSE पर 8.08 फीसदी की गिरावट के साथ 3010.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3000.10 रुपये तक आ गया था।

Anup Engineering के बोर्ड की बैठक में क्या हुआ फैसला

अनूप इंजीनियरिंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में आज 20 मार्च 2024 को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दाखिल डिटेल्स के मुताबिक इस प्रस्ताव के तहत कंपनी शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक शेयर बोनस में देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुआ है। हालांकि शेयरहोल्डर्स और बाकी स्टैटुअरी और रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद इसे 19 मई 2024 तक शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

अनूप इंजीनियरिंग पहली बार बांटेगी Bonus Share

सब समाचार

+ और भी पढ़ें