Bonus Share News: इंडस्ट्रियल मशीनरी बनाने वाली अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयर में आज भारी हचलल दिखी। कंपनी के बोर्ड की बैठक हो रही थी और ऐलान से पहले इंट्रा-डे में यह करीब डेढ़ फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे पहले दिन भर यह ज्यादातर रेड जोन में ही था। हालांकि बोर्ड की बैठक में क्या फैसला हुआ, इसका ऐलान हुआ तो शेयर धड़ाम से फिसल गए। रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। दिन के आखिरी में यह BSE पर 8.08 फीसदी की गिरावट के साथ 3010.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3000.10 रुपये तक आ गया था।