VOLTAS Share Price: वोल्टाज (VOLTAS) के कॉन्फ्रेंस हॉल में कंपनी के मैनेजमेंट ने शानदार कमेंट्री दी है। इसके बाद इस स्टॉक में जोरदार एक्शन रहने की संभावना ब्रोकरेज फर्मों द्वारा व्यक्त की गई है। ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश और बेयरिश दोनों प्रकार की राय देते हुए नजर आये हैं। यहां तक दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस को बढ़ाया और घटाया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने वोल्टाज पर बिकवाली की सलाह दी है। जबकि सीएलएस ने अंडरपरफॉर्म राय दी है। वहीं यूबीएस ने इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए इसका टारगेट बढ़ा दिया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
