Get App

Bajaj Auto Share Price: ऑटो कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेजेज से जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Bajaj Auto Share Price: सीएलएसए ने बजाज ऑटो परआउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 10149 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि तिमाही आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 20.2% पर फ्लैट रही। Q4 में EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स का मार्केट शेयर 12% बढ़ा। Q4 में 2 व्हीलर्स मार्केट शेयर बढ़कर 25% हुआ

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:10 AM
Bajaj Auto Share Price: ऑटो कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेजेज से जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
Bajaj Auto Share Price: जेफरीज ने बजाज ऑटो पर होल्ड रेटिंग दी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 8000 रुपये तय किया है

Bajaj Auto Share Price: चौथी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफे, आय और EBITDA में करीब 6 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लगातार छठी तिमाही मार्जिन 20% से ज्यादा नजर आया। बोर्ड ने 210 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,049.3 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये हो गया। इस पर नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय जाहिर की है। बर्नस्टीन और सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON BAJAJ AUTO

Bernstein On Bajaj Auto

बर्नस्टीन ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 11000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मार्जिन बनाए रखने की क्षमता जारी है। कुल मिलाकर आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। एक्सपोर्ट्स आउटलुक ज्यादा बेहतर देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें