Bajaj Auto Share Price: चौथी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफे, आय और EBITDA में करीब 6 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लगातार छठी तिमाही मार्जिन 20% से ज्यादा नजर आया। बोर्ड ने 210 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2,049.3 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवन्यू बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये हो गया। इस पर नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय जाहिर की है। बर्नस्टीन और सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है।