बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार नजर आये। 85 लाख लोगों को नए लोन बांटे गये। नई लोन संख्या 67.6 लाख से सालाना 26% बढ़कर 85.3 लाख हो गई। AUM 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q2 में AUM करीब 20,100 करोड़ रुपये बढ़ा। Q2 में AUM 2.18 लाख करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट बुक भी 39% बढ़ी। Q2 में डिपॉजिट बुक 39,422 करोड़ रुपये से 39% बढ़कर 54,800 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2 में कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस 11,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।