Get App

BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या बेचें

BAJAJ FINANCE पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 8,830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि AUM सालाना 29% बढ़ा और FY24 में हमारे 29% के अनुमान से अधिक रहा। कस्टमर बेस में सालाना 22% की ग्रोथ देखने को मिली है। वही नए लोन में सालाना 26% की हायर ग्रोथ दर्ज की गई है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 10:30 AM
BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या बेचें
BAJAJ FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 9,500 रुपये से बढ़ाकर 10,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है

बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार नजर आये। 85 लाख लोगों को नए लोन बांटे गये। नई लोन संख्या 67.6 लाख से सालाना 26% बढ़कर 85.3 लाख हो गई। AUM 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। Q2 में AUM करीब 20,100 करोड़ रुपये बढ़ा। Q2 में AUM 2.18 लाख करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 2.90 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट बुक भी 39% बढ़ी। Q2 में डिपॉजिट बुक 39,422 करोड़ रुपये से 39% बढ़कर 54,800 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2 में कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस 11,400 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

BROKERAGE ON BAJAJ FINANCE

MS ON BAJAJ FINANCE

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 9,500 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 10,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 की मजबूत वृद्धि के बाद दूसरी तिमाही में AUM की वृद्धि तिमाही आधार पर 7.4% रही जबकि सालाना 33% रही। इस दौरान वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ नजर आई। वित्त वर्ष 24 में 33-35% AUM ग्रोथ संभव है। इन्होंने कंपनी के लिए पूर्वानुमान को 31% से बढ़ाकर 33% किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें