भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 करोड़ रुपये से 56.5% बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का Revenue 5,134 करोड़ रुपये से 2.5% बढ़कर 5,264 करोड़ रुपये रहा है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके बावजूद इस पर न्यूट्रल और अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ इंफो एज (INFO EDGE) को तीसरी तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 39.9% बढ़कर 589.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी कगी मार्जिन 21 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही। IT सेक्टर में नई नौकरियों की कमी देखने को मिली। नॉन-IT सेक्टर में नई नौकरियों की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी का विज्ञापन पर खर्च 13.5% कम हुआ है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल और अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।