Get App

BHEL और INFO EDGE पर बड़े ब्रोकरेजेज से जानें कमाई के लिए कैसे लगाएं दांव

BHEL पर मॉर्गन स्टैनली ने Underweight रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 34 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर ब्याज लागत 13 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा तीसरी तिमाही में कंपनी की Industrial Revenues सालाना आधार पर 21% घटा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 10:29 AM
BHEL और INFO EDGE पर बड़े ब्रोकरेजेज से जानें कमाई के लिए कैसे लगाएं दांव
Info Edge पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का टारगेट प्राइस 5,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 करोड़ रुपये से 56.5% बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का Revenue 5,134 करोड़ रुपये से 2.5% बढ़कर 5,264 करोड़ रुपये रहा है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके बावजूद इस पर न्यूट्रल और अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ इंफो एज (INFO EDGE) को तीसरी तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 39.9% बढ़कर 589.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी कगी मार्जिन 21 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही। IT सेक्टर में नई नौकरियों की कमी देखने को मिली। नॉन-IT सेक्टर में नई नौकरियों की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी का विज्ञापन पर खर्च 13.5% कम हुआ है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल और अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON BHEL

Nomura On BHEL

नोमुरा ने भेल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य 79 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के ऑर्डर कमजोर रह सकते हैं। कंपनी की ग्रॉस मार्जिन ऐतिहासिक लेवल्स कम रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें