Coforge Share Price : चौथी तिमाही में कोफोर्ज के नतीजे फीके रहे। कंपनी के Rupee Revenue में 4.7% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा 21% बढ़ा है। लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। हालांकि मार्जिन उम्मीद से बेहतर 13.2% बढ़ी है। नतीजों के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बावजूद कंपनी के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलते ही कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला। इसमें सुबह के ट्रेडिंग के दौरान 4 परसेंट के करीब तेजी देखने को मिली। कंपनी की CC आय ग्रोथ 3.4% रही। कंपनी Sabre डील के चलते रिकॉर्ड 2.1 अरब डॉलर की डील की है। अगले 12 महीने की ऑर्डरबुक 1.5 अरब डॉलर रही जिसमें सालाना आधार पर 47.7% की बढ़त रही।
