Get App

HCL TECH के नतीजे रहे उम्मीद से बेहतर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या बेचें

HCL TECH पर सीएलएसए ने रेटिंग को आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,536 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 19.8% मार्जिन उम्मीद बेहतर रहा जबकि इसके 19.2% रहने का अनुमान था। इन्होंने इसका सालाना आधार पर ग्रोथ गाइडेंस 5-6% से घटाकर 5 से 5.5% किया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 11:05 AM
HCL TECH के नतीजे रहे उम्मीद से बेहतर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या बेचें
HCL TECH पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 1,470 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये तय किया है

HCL TECH Share Price: एचसीएल टेक (HCL TECH) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। डॉलर रेवेन्यू करीब 6% बढ़ा। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर सुधार दिखाई दिया। वहीं मुनाफे में भी 13% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली। HCL TECH की Q3 में CC आय ग्रोथ 6% रही जबकि इसके 4% रहने का अनुमान था। नई डील 3.96 अरब डॉलर के मुकाबले 1.93 अरब डॉलर रही। कंपनी का एट्रिशन रेट 14.2% से घटकर 12.8% रहा। HCL TECH के FY24 गाइडेंस के अनुसार CC रेवेन्यू ग्रोथ 5-5.5% रहने का अनुमान लगाया गया है। FY24 में मार्जिन 18-19% रहने की उम्मीद है। सीसी आय पर नजर डालें इसमें अमेरिका और यूरोप में ग्रोथ देखने को मिली है। इसमें ब्रोकरेज फर्मों ने मिला जुला नजरिया अपनाया है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। जबकि सीलएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों के टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON HCL TECH

CLSA On HCL TECH

सीएलएसए ने एचसीएल टेक पर रेटिंग को आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,536 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 19.8% मार्जिन उम्मीद बेहतर रहा जबकि इसके 19.2% रहने का अनुमान था। इन्होंने इसका सालाना आधार पर ग्रोथ गाइडेंस 5-6% से घटाकर 5 से 5.5% किया है। पिछले पांच सालों में औसत स्टॉक रिटर्न फ्लैट रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें