Get App

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शानदार नतीजे से बुलिश हुए ब्रोकरेज, जेफरीज ने 22% बढ़ाया टारगेट प्राइस

HDFC Bank Share Price: जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2340 रुपये तय किया है। ये टारगेट इसके वर्तमान भाव से 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसकी लोन ग्रोथ में तेजी देखने को मिली है। मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया है। ब्रोकरेज ने FY26 में क्रेडिट ग्रोथ सुधरने की उम्मीद जताई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 9:51 AM
HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शानदार नतीजे से बुलिश हुए ब्रोकरेज, जेफरीज ने 22% बढ़ाया टारगेट प्राइस
HDFC Bank Share Price: सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2200 रुपये प्रति शेयर तय किया है

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे आज बाजार में जोश भर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक का ADR 4% तक ऊपर नजर आया। चौथी तिमाही में में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 7% तो ब्याज से कमाई 10% बढ़ी। बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। शानदार नतीजों के बाद इस बैंकिंग दिग्गज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। जेफरीज ने HDFC BANK पर मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर 2,340 रुपए के लक्ष्य दिए हैं। इस शेयर पर CLSA जैसे ब्रोकरेज ने भी तगड़े अपसाइड की बात कही है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON HDFC Bank

CLSA ON HDFC Bank

सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक पर राय देते हुए कहा कि बैंक के Q4 नतीजे अच्छे रहे। इसका मुनाफा अनुमान से 2%-3% ज्यादा रहा। बैंक के कोर NIM स्टेबल रहे। 4 तिमाही की कमजोरी के बाद लोन ग्रोथ में तेजी देखने को मिली। RBI के रेट कट के बाद मुनाफा अनुमान 2%-3% घटा है। ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2200 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें