HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे आज बाजार में जोश भर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक का ADR 4% तक ऊपर नजर आया। चौथी तिमाही में में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 7% तो ब्याज से कमाई 10% बढ़ी। बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। शानदार नतीजों के बाद इस बैंकिंग दिग्गज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। जेफरीज ने HDFC BANK पर मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर 2,340 रुपए के लक्ष्य दिए हैं। इस शेयर पर CLSA जैसे ब्रोकरेज ने भी तगड़े अपसाइड की बात कही है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-