गुरुवार 10 जुलाई को हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर बाजार का फोकस रहने संभावना है। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने चार लिस्टेड कंपनियों पर कवरेज शुरू किया है। इनका इस सेक्टर के प्रति सकारात्मक नजरिया है। उन्होंने संरचनात्मक विकास के अवसरों और व्यावसायिक मॉडल के चलते इस पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने होमफर्स्ट फाइनेंस (HomeFirst Finance), एप्टस वैल्यू हाउसिंग (Aptus Value Housing) और आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है, जबकि आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers) को 'मार्केट परफॉर्म' रेटिंग दी है।