Get App

Infosys का शेयर नतीजों के बाद 5% से ज्यादा फिसला, लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक चढ़ेगा स्टॉक

Infosys पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। उन्होंने अच्छे Q3 के चलते FY25 का ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है। कंपनी के डील्स की स्थिति अच्छी रही। FY25-27 में सालाना 11% की EPS ग्रोथ संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 10:36 AM
Infosys का शेयर नतीजों के बाद 5% से ज्यादा फिसला, लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक चढ़ेगा स्टॉक
Infosys पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 2120 रुपये तय किया है

Infosys Share Price: इंफोसिस के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान के हिसाब से रहे। डॉलर रेवेन्यू और CC रेवेन्यू ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। FY25 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3.75-4.5% से बढ़ाकर 4.5-5% किया है। लेकिन कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री के चलते ADR 6 परसेंट टूट गया। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 6,506 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा। आय 40,986 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBIT 8,649 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,912 करोड़ रुपये रही। EBIT मार्जिन 21.1% से बढ़कर 21.3% रही। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।

आज सुबह को कारोबार में Infosys का शेयर सुबह 10.08 बजे के दौरान 5.58 प्रतिशत या 105.60 रुपये टूटकर 1822.85 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

JEFFERIES ON Infosys

जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। कंपनी के Q3 में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। उन्होंने अच्छे Q3 के चलते FY25 का ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है। कंपनी के डील्स की स्थिति अच्छी रही। डिस्क्रिशनरी खर्च में सुधार देखने को मिला। FY25-27 में सालाना 11% की EPS ग्रोथ संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें