Get App

M&M shares Price में 4% से ज्यादा की गिरावट, नई eSUV की 30,000 बुकिंग मिलने के बाद भी टूटा शेयर लेकिन ब्रोकरेज हुए बुलिश

M&M पर राय देते हुए सिटी ने कहा कि चरणबद्ध शेड्यूल के तहत गाड़ियों की डिलीवरी मार्च के अंत में शुरू होगी। कंपनी की क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह की है, उस लिहाज से एमएंडएम की ऑर्डरबुक लगभग छह महीने के लिए बुक हो गई है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह देखना बाकी है कि EV फैसिलिटी कैसे बढ़ती है और कारों के लिए कैंसेलेशन रेट क्या रहता है। ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 10:02 AM
M&M shares Price में 4% से ज्यादा की गिरावट, नई eSUV की 30,000 बुकिंग मिलने के बाद भी टूटा शेयर लेकिन ब्रोकरेज हुए बुलिश
M&M के शेयर पर नोमुरा ने 3,681 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है जबकि सिटी रिसर्च का लक्ष्य 3,680 रुपये प्रति शेयर है

M&M share Price: ऑटो कंपनी द्वारा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, XEV 9e और BE 6 के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद महिंद्रा समूह की फर्म M&M लिमिटेड के शेयर आज फोकस में होंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों को अच्छी रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन 30,179 बुकिंग दर्ज की गईं। कुल बुकिंग मूल्य 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि XEV 9e और BE 6 के बीच विभाजन क्रमशः 56 प्रतिशत और 44 प्रतिशत है। दोनों मॉडलों की कीमत 18.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कंपनी को नई गाड़ी के लिए बेहतर बुकिंग मिलने के बावजूद आज शेयर में गिरावट नजर आई। सुबह 9.22 बजे के करीब शेयर 4.02 प्रतिशत या 118.40 रुपये गिर कर 2824.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि XEV 9e और BE 6 के बीच स्प्लिट क्रमशः 56 प्रतिशत और 44 प्रतिशत है। दोनों मॉडलों की कीमत 18.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें