REC Share Price: आरईसी का शेयर आज फोकस में है। कंपनी के Q1 नतीजे अच्छे रहे। इसका नेट प्रॉफिट और एनआईआई दोनों बढ़ा। कंपनी ने 4.6 रुपये/शेयर पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी की NII सालाना आधार पर उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ी। इसका PPOP 4.8% बढ़ा जो कि अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई है। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये रही। कंपनी के एक NPA TRN एनर्जी के रिजोल्यूशन से 270 करोड़ रुपये का राइटबैक मिला है। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। यूबीएस ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।