Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर आज सोमवार 17 फरवरी को शुरुआती कारोबार में गिरावट पर नजर आये। कंपनी का मुनाफा बढ़ने के बावजूद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने Q3 FY25 के लिए 879 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। ये मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही में 542 करोड़ रुपये से 62% अधिक है। कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर लगभग 8% बढ़कर 27,666 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 25,644 करोड़ रुपये रहा था। इसका EBITDA सुधरकर 2,776 करोड़ रुपये हो गया, जबकि खर्च 7% बढ़कर 26,559 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक सुबह 11.07 बजे के दौरान 2.33 प्रतिशत या 2,94 रुपये गिर कर 123.27 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।