श्रीराम ट्रांसपोर्ट (SHRIRAM TRANSPORT) की NIM ग्रोथ 11 तिमाहियों में सबसे बेहतर रही है। कंपनी का AUM 11.2% बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये रहा। इस बार Q2 में डिस्बर्सल 19.5% से बढ़कर 17769 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के लिए डिस्बर्सल के लिहाज से ये सबसे अच्छी तिमाही रही। कंपनी की CV बुक में 13.3% की ग्रोथ रही। न्यू CV बुक 17 तिमाहियों के बाद पॉजिटिव लेवल पर पहुंची।