Get App

महंगाई के आंकड़ों से पहले US मार्केट नर्वस, जारी रहेगा भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन: अनुज सिंघल

US फेड मिनट्स अब भी हॉकिस (hawkish) है। US बॉन्ड बाजारों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। डॉलर इंडेक्स भी स्थिर है। बाजार वेट एंड वॉच मोड में है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 10:01 AM
महंगाई के आंकड़ों से पहले US मार्केट नर्वस, जारी रहेगा भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन: अनुज सिंघल
ब्रेंट क्रूड में फिर गिरावट शुरू हो गई है। वहीं, अक्टूबर का लो ग्लोबल गिरावट के अंत का प्रतीक है

Stock market: आज कैसा है मार्केट सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में अभी सतर्क रहें। अभी सौदे घर लेकर नहीं जाएं, अभी पूरा ट्रेडर्स का बाजार है। महंगाई आंकड़ों से पहले US बाजार नर्वस नजर आ रहे हैं। लेकिन भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्रेंट क्रूड में फिर गिरावट शुरू हो गई है। वहीं, अक्टूबर का लो ग्लोबल गिरावट के अंत का प्रतीक है।

ग्लोबल सेटअप

ग्लोबल सेटअप की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि US फेड मिनट्स अब भी हॉकिस (hawkish) है। US बॉन्ड बाजारों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। डॉलर इंडेक्स भी स्थिर है। बाजार वेट एंड वॉच मोड में है। निक्केई, कॉस्पी, चीन सभी साल के निचले स्तरों के पास नजर आ रहे हैं। वहीं, भारतीय बाजार साल के निचले स्तरों से 13 फीसदी ऊपर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें