Stock market: आज कैसा है मार्केट सेटअप और निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार में अभी सतर्क रहें। अभी सौदे घर लेकर नहीं जाएं, अभी पूरा ट्रेडर्स का बाजार है। महंगाई आंकड़ों से पहले US बाजार नर्वस नजर आ रहे हैं। लेकिन भारतीय बाजारों का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्रेंट क्रूड में फिर गिरावट शुरू हो गई है। वहीं, अक्टूबर का लो ग्लोबल गिरावट के अंत का प्रतीक है।
