बाजार में आज AB कैपिटल फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि AB कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचेगी। कंपनी को AB इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली है। कंपनी 455 करोड़ रुपये पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं पेटीएम पेमेंट बैंक पर सभी UPI QR कोड मान्य होंगे। NPCI के गाइडलाइंस के मुताबिक ये मर्चेंट पेमेंट ले सकेंगे। पेमेंट बैंक को ग्राहकों से 1.1% का इंटरचेंज रेवेन्यू मिलेगा। इसकी वजह आज पेटीएम के स्टॉक में भी एक्शन नजर आ सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प पर भी अपनी रेटिंग्स जाहिर की है।