Get App

Stocks on Broker's Radar today : एबी कैपिटल, पेटीएम, टेक महिंद्रा और हीरो मोटो हैं ब्रोकरेज फर्मों के टॉप कॉल्स

TECH MAHINDRA पर सिटी ने न्यूट्रल कॉल देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि इंडस्ट्री के बारे में चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में इनका सतर्क नजरिया है। मध्यम अवधि में कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की संभावना है। अन्य कंपनियों के मुकाबले ये कंपनी बेहतर पोजीशन में है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 9:49 AM
Stocks on Broker's Radar today : एबी कैपिटल, पेटीएम, टेक महिंद्रा और हीरो मोटो हैं ब्रोकरेज फर्मों के टॉप कॉल्स
PAYTM पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 695 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

बाजार में आज AB कैपिटल फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि AB कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचेगी। कंपनी को AB इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली है। कंपनी 455 करोड़ रुपये पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं पेटीएम पेमेंट बैंक पर सभी UPI QR कोड मान्य होंगे। NPCI के गाइडलाइंस के मुताबिक ये मर्चेंट पेमेंट ले सकेंगे। पेमेंट बैंक को ग्राहकों से 1.1% का इंटरचेंज रेवेन्यू मिलेगा। इसकी वजह आज पेटीएम के स्टॉक में भी एक्शन नजर आ सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्मों ने टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प पर भी अपनी रेटिंग्स जाहिर की है।

मॉर्गन स्टैनली ने एबी कैपिटल पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 163 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस टारगेट प्राइसमें Broking Arm का योगना 2.40 रुपये/शेयर होगा।

MS ON PAYTM

मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 695 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि नई गाइडलाइंस से पेटीएम बैंक को अतिरिक्त रेवन्यू मिलेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक को अदा की जाने वाली इंटरचेंज फीस कम होने से ओसीएल को फायदा होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें