STOCKS ON BROKER'S RADAR; सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। इससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मो के रडार पर आरती इंडस्ट्रीज, होम फर्स्ट, टाटा कम्यूनिकेशंस और टाइटन के स्टॉक्स आ गये है। आरती इंडस्ट्रीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। होम फर्स्ट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट, सीएलएसएस ने टाटा कम्यूनिकेशन पर ओवरवेट और टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है।