Get App

Stocks On Broker's Radar: भारती एयरटेल, रिलायंस, वोडा, सोना बीएलडब्ल्यू और एमसीएक्स पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

SONA BLW पर बर्नस्टीन ने रेटिंग को डाउनग्रेड करके मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 540 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि US ट्रेड संकट, चीन के OEM की मजबूती से इसमें रिस्क देखने को मिल सकता है। ट्रंप-एलॉन मस्क टेंशन से भी रिस्क में बढ़ोतरी हो सकती है। US कंपनी का काफी एक्सपोजर है। अर्निंग्स डाउनग्रेड का खतरा भी बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 11:34 AM
Stocks On Broker's Radar: भारती एयरटेल, रिलायंस, वोडा, सोना बीएलडब्ल्यू और एमसीएक्स पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
MCX पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 7000 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज भारती एयरटेल, जियो, वोडा, सोना बीएलडब्ल्यू, एमसीएक्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सभी ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अलग-अलग राय दी है। भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।

HSBC ON TELECOM

एचएसबीसी ने टेलीकॉम सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर की कंपनी वोडाफोन के नेटवर्क विस्तार देरी से एयरटेल और जियो का मार्केट शेयर बढ़ेगा। एयरटेल और जियो के ग्रोथ को ARPU और होम ब्रॉडबैंड से बूस्ट मिलेगा। सब्सक्राइबर ग्रोथ और कैपेक्स में कमी और FCF में बढ़ोतरी से फायदा होगा।

भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें