Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज भारती एयरटेल, जियो, वोडा, सोना बीएलडब्ल्यू, एमसीएक्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सभी ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अलग-अलग राय दी है। भारती एयरटेल के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1590 रुपये तय किया है। वोडाफोन पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5.90 रुपये तय किया है।