भारतीय एयरटेल (BHARTI AIRTEL) का स्टॉक आज फोकस में है। कंपनी ने 2 और सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। कंपनी ने महाराष्ट्र और केरल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ाया है। इससे अब 22 में से 19 सर्कल में मिनिमम टैरिफ प्लान बढ़ा है। कोलकाता, गुजरात, MP में मिनिमम टैरिफ प्लान में बदलाव नहीं हुआ है। आज ब्रोकरेज के रडार पर ये स्टॉक है। इसके साथ ही SAMVARDHANA MOTHERSON के स्टॉक पर भी आज ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। सीएलएसए ने इस पर बाय रेटिंग तो नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प (HERO MOTOCORP) और मैरिको (MARICO) जैसे स्टॉक्स भी आज ब्रोकर्स की टॉप बेट में शामिल हैं।