Get App

Stocks on Broker's Radar: सनटेक रियल्टी, टिमकेन, टाटा स्टील पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

SUNTECK REALTY पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मल्टी-माइक्रो-मार्केट में कंपनी की मौजूदगी की वजह से मजबूत मांग का फायदा इसे मिलेगा। कंपनी का कैश फ्लो मजबूत है। आईएफसी के साथ हालिया प्लेटफॉर्म से भविष्य की ग्रोथ क्षमता बढ़ेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 21, 2023 पर 9:57 AM
Stocks on Broker's Radar: सनटेक रियल्टी, टिमकेन, टाटा स्टील पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
TATA STEEL पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में रियल्टी शेयर फोकस में रहेंगे। इसमें ओबेरॉय रियल्टी पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी ने ठाणे में पहला लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Forestville नाम से होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 एकड़ में 5 बड़े टॉवर बनाए जाएंगे। पहले फेज के तहत 3 टॉवर बनाए जाएंगे। वहीं DB रियल्टी भी फोकस में रहेगा क्योंकि प्रोमोटर ग्रुप नीलकमल टावर ने 73 लाख शेयर बेचे हैं। इसकी वजह से एक और रियल्टी कंपनी सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) पर ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टिमकेन और टाटा स्टील के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियल्टी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की मल्टी-माइक्रो-मार्केट मौजूदगी की वजह से मजबूत मांग का फायदा इसे मिलेगा। कंपनी का कैश फ्लो मजबूत है। आईएफसी के साथ हालिया प्लेटफॉर्म से भविष्य की ग्रोथ क्षमता बढ़ेगी। नये प्रोजेक्ट्स के लॉन्च में देरी एक प्रमुख जोखिम है। धीमी बिक्री के कारण मॉनेटाइजेशन समयसीमा लंबी होगी। डिस्काउंटेड वैल्यू कम होगी

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें