Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में रियल्टी शेयर फोकस में रहेंगे। इसमें ओबेरॉय रियल्टी पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी ने ठाणे में पहला लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Forestville नाम से होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 एकड़ में 5 बड़े टॉवर बनाए जाएंगे। पहले फेज के तहत 3 टॉवर बनाए जाएंगे। वहीं DB रियल्टी भी फोकस में रहेगा क्योंकि प्रोमोटर ग्रुप नीलकमल टावर ने 73 लाख शेयर बेचे हैं। इसकी वजह से एक और रियल्टी कंपनी सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) पर ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टिमकेन और टाटा स्टील के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
