Get App

Stocks on Broker's Radar: बंधन बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ट्रेंट के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : नोमुरा ने Bandhan Bank पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 165 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में इसकी लोन ग्रोथ कमजोर रही और CASA में तेज गिरावट नजर आई। तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 430 bps गिरकर 27.1% पर रहा। माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन एफिशिएंसी में हल्की गिरावट देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 11:52 AM
Stocks on Broker's Radar: बंधन बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ट्रेंट के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Broker's Radar : Trent पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar : बंधन बैंक (BANDHAN BANK) ने Q1 बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक लोन & एडवांसेज सालाना 6.4% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.5% घट गया। कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.3% बढ़ा है। इस स्टॉक पर नोमुरा ने न्यट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर रिलायंस और ट्रेंट के स्टॉक भी आ गये हैं। रिलायंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। वहीं ट्रेंट पर ब्रोकरेज फर्म का ओवरवेट नजरिया बना हुआ है।

NOMURA ON BANDHAN BANK

नोमुरा ने बंधन बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में इसकी लोन ग्रोथ कमजोर रही और CASA में तेज गिरावट नजर आई। तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 430 bps गिरकर 27.1% पर रहा। माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन एफिशिएंसी में हल्की गिरावट देखने को मिली। नॉन-माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन में भी थोड़ी गिरावट दिखी। तिमाही आधार पर कुल कलेक्शन एफिशिएंसी 20 bps गिरकर 97.7% पर आ गया। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 165 रुपये तय किया है।

Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती है बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें