Stocks on Broker's Radar : बंधन बैंक (BANDHAN BANK) ने Q1 बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक लोन & एडवांसेज सालाना 6.4% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.5% घट गया। कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.3% बढ़ा है। इस स्टॉक पर नोमुरा ने न्यट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर रिलायंस और ट्रेंट के स्टॉक भी आ गये हैं। रिलायंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। वहीं ट्रेंट पर ब्रोकरेज फर्म का ओवरवेट नजरिया बना हुआ है।