Get App

Stocks on Broker's Radar: एलएंडटी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और पिडिलाइट हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

L&T पर इनवेस्टेक ने राय देते हुए कहा कि कंपनी के अच्छे नतीजे आये हैं। इसकी गाइडेंस और कमेंट्री मजबूत नजर आई। कंपनी का घरेलू कारोबार सुस्त रहा जबकि विदेशी कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। वर्किंग कैपिटल घटने से मजबूत कैश जनरेशन दिख सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4030 रुपये से बढ़ाकर 4115 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2025 पर 11:48 AM
Stocks on Broker's Radar: एलएंडटी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और पिडिलाइट हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Asian Paints पर राय देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि Q4 को लेकर उनका सतर्क आउटलुक बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2126 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने Q4 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 25% तो रेवेन्यू 11% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। वित्त वर्ष 2026 के लिए रेवेन्यू में 16% और ऑर्डर फ्लो में 10% ग्रोथ के बेहतरीन गाइ़डेंस दिये गये हैं। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने इस खरीदारी की राय दी जबकि गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल राय दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज के रडार पर एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और पिडीलाइट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है। जबकि ब्रिटानिया पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म राय दी है।

GOLDMAN SACHS ON L&T

गोल्डमैन सैक्स ने एलएंडटी पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 ऑर्डर फ्लो में मजबूती देखने को मिली। कोर मार्जिन 8.5% रही है। मैक्रो अनिश्चितता, इंटरनेशनल स्थिति के मद्देनजर न्यूट्रल रेटिंग दी है। FY26 की संभावनाओं में सालाना आधार पर 57% का उछाल देखने को मिला।

INVESTEC ON L&T

इनवेस्टेक ने एलएंडटी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के अच्छे नतीजे आये हैं। इसकी गाइडेंस और कमेंट्री मजबूत नजर आई। कंपनी का घरेलू कारोबार सुस्त रहा जबकि विदेशी कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। वर्किंग कैपिटल घटने से मजबूत कैश जनरेशन दिख सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4030 रुपये से बढ़ाकर 4115 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें