Tata Steel brokerage bearish: मेटल सेक्टर की टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के नतीजे बेहद खराब रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 90% घटकर 1297 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी की आय पर भी दबाव देखने को मिला। कंपनी का मार्जिन 17% से ज्यादा घटा। कंपनी के प्रोडक्ट्स में यूरोप के बाजारों में सुस्त डिमांड का असर दिखा। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 89.7% गिरकर 1,297 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,550 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसी तरह सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 0.8% घटकर 59,877.5 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 56,463 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। खराब नतीजों के बाद आज ब्रोकरेज हाउसेज ने भी स्टॉक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेजेज की तरफ से बिकवाली की रेटिंग आई है।