Brokerage view on Tech Mahindra: दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसका मुनाफा 13% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी हल्का सुधार देखने को मिला। TECH MAHINDRA को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,285.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में आईटी कंपनी का मुनाफा 1,207 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में TECH MAHINDRA की आय 13,129.5 करोड़ रुपये रही जबकि इस आईटी कंपनी की आय 13,099 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। दिग्गज आईटी कंपनी ने नतीजों से उत्साहित होकर 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 1,468 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1,487 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अनुमान के मुताबिक नतीजे रहने पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी क्या राय दी है-
