Get App

Tech Mahindra के नतीजे अनुमान के मुताबिक, नोमुरा और सीएलएसए से जानें स्टॉक पर निवेश राय

Tech Mahindra पर Nomura ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे व्यापक रूप से अनुमान के मुताबिक रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 8:32 AM
Tech Mahindra के नतीजे अनुमान के मुताबिक, नोमुरा और सीएलएसए से जानें स्टॉक पर निवेश राय
Tech Mahindra पर CLSA ने निवेश राय देते हुए अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1070 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन मैनेजमेंट की चुनौती के वावजूद वैल्यूएशन से सपोर्ट भी मिलेगा

Brokerage view on Tech Mahindra: दूसरी तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रहा। इसका मुनाफा 13% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी हल्का सुधार देखने को मिला। TECH MAHINDRA को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 1,285.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में आईटी कंपनी का मुनाफा 1,207 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में TECH MAHINDRA की आय 13,129.5 करोड़ रुपये रही जबकि इस आईटी कंपनी की आय 13,099 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। दिग्गज आईटी कंपनी ने नतीजों से उत्साहित होकर 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 1,468 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1,487 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। अनुमान के मुताबिक नतीजे रहने पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी क्या राय दी है-

Nomura On Tech Mahindra ; Buy Rating ; Target At 1,160/Share

Nomura की Tech Mahindra पर निवेश राय

Nomura ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे व्यापक रूप से अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इसका आउटलुक Sketchy है। कंपनी का रेवन्यू परफॉर्मेंस दूसरी तिमाही में छंटनी किये जाने के बावजूद मजबूत नजर आया है। कंपनी द्वारा अच्छी डील भी की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें