ITC Share Price: शेयर मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक्स में तेजी देखी गई है तो कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी आई है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ITC के स्टॉक पर अपने रेटिंग में बदलाव किया है। इसमें बदलाव करते हुए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी को डाउनग्रेड कर दिया है और BUY से रिवाइज करके इसे Hold कर दिया है। इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइज में भी कमी लाई गई है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज ने ITC के शेयर पर अपना टारगेट प्राइज कम करते हुए इसे 520 रुपये से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।