Get App

Jefferies ने ITC को किया डाउनग्रेड, टारगेट भी घटाया

ITC Share: जेफरीज ने आईटीसी को डाउनग्रेड कर दिया है और BUY से रिवाइज करके इसे Hold कर दिया है इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइज में भी कमी लाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 11:04 PM
Jefferies ने ITC को किया डाउनग्रेड, टारगेट भी घटाया
ITC की घटाई रेटिंग, साथ ही टारगेट में भी कमी

ITC Share Price: शेयर मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक्स में तेजी देखी गई है तो कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी आई है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ITC के स्टॉक पर अपने रेटिंग में बदलाव किया है। इसमें बदलाव करते हुए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी को डाउनग्रेड कर दिया है और BUY से रिवाइज करके इसे Hold कर दिया है। इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइज में भी कमी लाई गई है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज ने ITC के शेयर पर अपना टारगेट प्राइज कम करते हुए इसे 520 रुपये से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।

तीन सालों में डबल हुआ शेयर

पिछले तीन सालों में आईटीसी ने अपने निवेशकों को काफी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। फरवरी 2021 में आईटीसी के शेयर का प्राइज 210-230 रुपये के बीच था। वहीं अब तीन साल में आईटीसी के शेयर की कीमत 400 रुपये के भी पार पहुंच चुकी है। तीन साल में ही शेयर ने अपने निवेशकों का डबल रिटर्न दिया है। 9 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत एनएसई पर 415 रुपये के भाव पर क्लोज हुई।

इतना है हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें