Get App

GST Reforms 2.0 : GST रिफार्म पर ब्रोकरेज की राय, मिडिल क्लास के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत

GST Reforms : GST Reforms 2.0 को लेकर ब्रोकरेज भी खुश नजर आ रहे हैं। GST रिफार्म पर अपनी राय देते हुए JEFFERIES ने कहा है कि साल 2025 का अंतिम तिमाही तक नया जीएसटी लागू हो जाएगा। सीमेंट और टू-व्हीलर पर 28% की बजाय 18% GST संभव है। इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार और गारमेंट्स पर GST कटौती संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:10 PM
GST Reforms 2.0 : GST रिफार्म पर ब्रोकरेज की राय, मिडिल क्लास के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत
बर्नस्टीन की राय है कि इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% के GST में कटौती संभव है। GST में कटौती के एलान से बाजार खुश होगा। इस बचे हुए साल में निफ्टी से हाई सिंगल डिजिट रिटर्न संभव है

GST revamp 2025 : केंद्र सरकार दिवाली तक मौजूदा जीएसटी व्यवस्था को बदल कर नए जीएसटी कानून और दरों को लागू करने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2025 को लाल किले के प्राचीर से की है। यूनियन बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त करने के फैसले के बाद, पीएम मोदी द्वारा जीएसटी सुधार की घोषणा मध्यम वर्ग के करदाताओं सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत लेकर आई है।

GST रिफार्म पर JEFFERIES की राय

GST Reforms 2.0 को लेकर ब्रोकरेज भी खुश नजर आ रहे हैं। GST रिफार्म पर अपनी राय देते हुए JEFFERIES ने कहा है कि साल 2025 का अंतिम तिमाही तक नया जीएसटी लागू हो जाएगा। सीमेंट और टू-व्हीलर पर 28% की बजाय 18% GST संभव है। इंश्योरेंस, हाइब्रिड कार और गारमेंट्स पर GST कटौती संभव है। यात्री कारों पर भी कटौती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है, जीएसटी मुआवजे पर 20 अरब अमेरिकी डॉलर की बचत दर स्लैब को युक्तिसंगत बनाने के लिए जरूरी राजकोषीय सपोर्ट प्रदान करती है।

GST रिफार्म पर CITI की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें