Get App

Brokerage Radar: जोमैटो सहित इन 3 शेयरों में कमाई का मौका, इनमें हो सकता है घाटा, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 29 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों और सेक्टर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो, जुबिलेंट फूड्स और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने इंश्योरेंस सेक्टर और हॉस्पिटल्स सेक्टर की कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 10:13 AM
Brokerage Radar: जोमैटो सहित इन 3 शेयरों में कमाई का मौका, इनमें हो सकता है घाटा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टेनली ने RIL के शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 29 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों और सेक्टर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, जोमैटो, जुबिलेंट फूड्स और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज ने इंश्योरेंस सेक्टर और हॉस्पिटल्स सेक्टर की कंपनियों को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,662 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में हिलियम ऑपरेशंस में एक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, हालांकि यह अधिग्रहण छोटा है, फिर भी यह कंपनी की रणनीतिक पहल को दर्शाता है। रिलायंस का ध्यान लो कार्बन सॉल्यूशन्स में विस्तार करने और AI सप्लाई चेन के विकास पर है।

2. जुबिलेंट फूड्स (Jubilant Foods)

बर्नस्टीन ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। कंपनी ने FY30 तक 80,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए तुर्की बिजनेस से 12% रेवेन्यू CAGR और 15% प्रॉफिट ग्रोथ इसे हासिल करना होगा। डॉमिनोज इंडिया में स्टोर की संख्या 3,100 तक पहुंचाने के लिए सालाना 170 स्टोर जोड़ने की आवश्यकता होगी। कंपनी का डॉमिनोज इंडिया का LFL और प्री-इंड AS कॉर्प ईबीआईटीडीए 19% रहने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें