Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 10 अक्टूबर को कम से कम 4 शेयर हैं। इनमें GMR एयरपोर्ट्स, 360 One, वरुण बेवरेजेस और ऑयल इंडिया शामिल हैं। खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'Buy' रेटिंग है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स को लेकर क्या राय और टारगेट प्राइस दिए हैं-