Get App

Brokerage Radar: ये 4 शेयर करा सकते हैं कमाई, ब्रोकरेज से जान लीजिए टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 10 अक्टूबर को कम से कम 4 शेयर हैं। इनमें GMR एयरपोर्ट्स, 360 One, वरुण बेवरेजेस और ऑयल इंडिया शामिल हैं। खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'Buy' रेटिंग है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं

Vikrant singhअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 9:24 AM
Brokerage Radar: ये 4 शेयर करा सकते हैं कमाई, ब्रोकरेज से जान लीजिए टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मोतीलाल ओसवाल ने Oil India को 720 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 10 अक्टूबर को कम से कम 4 शेयर हैं। इनमें GMR एयरपोर्ट्स, 360 One, वरुण बेवरेजेस और ऑयल इंडिया शामिल हैं। खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'Buy' रेटिंग है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स को लेकर क्या राय और टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 106 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने नागपुर एयरपोर्ट के विकास और संचालन के लिए एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नागपुर एयरपोर्ट अभी छोटा है, लेकिन भौगोलिक दृष्टि से भारत के केंद्र में होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। कंपनी का राजस्व हिस्सा 14.49% है, और इसके पास अब एयरपोर्ट का 100% स्वामित्व है। यह समझौता कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ का रास्ता साफ करेगा।

2. 360 One

विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मुख्य ARR (एसेट रिटेंशन रेट) और AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) तेजी से बढ़ेगा। बेहतर संचालन लाभांश से कोर प्रॉफिट में सुधार की उम्मीद है। HNWI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) और वैश्विक कारोबार नए अवसर प्रदान कर सकते हैं। FY24-27 में RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें